1 जनवरी को शिवलिंग के यहां करदे ये चार काम धन की कमी नही
दोस्तो आने वाला नया साल खुशियों के साथ पैसों की बरसात भी लेकर आएगा अगर आप एक जनवरी सोमवार के दिन शिवजी के मंदिर से चुपचाप ये चीज़ उठा लायेंगे तो दोस्तों क्या आप तैयार हैंनए साल में कैलन्डर के साथ अपनी किस्मत बदलने के लिए अगर हाँ तो ये आर्टिकल आखिरी तक जरूर पढ़िए क्योंकि आज हम बताने वाले हैं
बागेश्वर धाम सरकारों पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के बताए गए वह अचूक उपाय जिन्हें करने के बाद साक्षात महादेव आप पर अपना आशीर्वाद बरसाने के लिए प्रकट हो जाएंगे और आपके घर में पैसों से जुड़ी हुई सारी मुसीबतों का अंत कर देंगे
अब नए साल में ना सिर्फ तारीख बदलेगी बल्कि आपकी तिजोरी के हालात भी बदल जाएंगे और आपकी जन्म की फकीरी अमीरी बन जाएगी क्योंकि महादेव देवों के देव कहे जाते हैं तो अब आपकी जितनी भी परेशानियां हैं
आपको महादेव के भरोसे छोड़ देना है और एक जनवरी सोमवार के दिन बागेश्वर धाम सरकार के बताए गए इन उपायों को करके जरूर देखना है
दोस्तों स्वागत है आपका सीताराम टीवी पर आगे बढ़ने से पहले विडिओ कोला एक और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर दें जिससे कि श्री बागेश्वर और बाला जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे चलिए विडिओ में या आगे बढ़ते हैं तो दोस्तों गुरूजी का कहना है कि महादेव को भोलेनाथ ऐसे ही नहीं कहा जाता भोलेनाथ एक अकेले ऐसे देवता हैं जो ब्रह्मांड के संहारक कहे जाते हैं
गुरूजी के अनुसार महादेव का निवास शिवलिंग में माना जाता है धरती पर मौजूद शिवलिंग साक्षात महादेव के रूप ही है तो ऐसे में अगर आप सोमवार के दिन महादेव से जुड़ा हुआ यह खास उपाय कर लेते हैं तो आपकी सात पुश्तें बैठकर खा सकती हैं और आपके घर में पैसों की बाढ़ आ सकती है तो चलिए बताते हैं कि एक जनवरी दो हज़ार चौबीस सोमवार का कौन सा उपाय गुरु जी ने अपने भक्तों को बताया है
दोस्तों गुरूजी का कहना है कि आप इस उपाय को अगर एक जनवरी सोमवार वाले दिन करते हैं तो यह उपाय आपको विशेष फल देगा लेकिन इसके अलावा आप इस उपाय को हर एक महीने के किसी भी सोमवार वाले दिन भी करके देख सकते हैं
आपको महादेव की कृपा जरूर मिले गी इस उपाय को करने के लिए आप सोमवार वाले दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें उठकर स्नान करें साफ सुथरे कपड़े पहने और एक तांबे के लौटे में ताजा जल भर लीजिए जैसे किसान तो आप बेलपत्र जरूर रख लें और ये दोनों सामग्री लेकर आप अपने घर के आसपास किसी भी महादेव मंदिर में चले जाइए शिवजी के मंदिर में जाने के बाद आप सबसे पहले महादेव के शिवलिंग को प्रणाम करें और शिव चालीसा शिव गौरी मंत्र या फिर महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें इसके बाद आप अपने साथ में जो बेल पत्र लेकर आए हैं
आपको वह बेलपत्र महादेव के शिवलिंग पर अर्पित करने है ध्यान रखिएगा कि महादेव के शिवलिंग पर आप तीन मुखी बेलपत्र ही अर्पित करें और यह बेलपत्र कम से कम सात ग्यारह या फिर इक्कीस होनी चाहिए जब आप इन बेलपत्र के पत्तों को लेकर महादेव के शिवलिंग पर ओम नमः शिवाय या फिर श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के जाप के साथ अर्पित कर दीजिए दोस्तों भोलेनाथ को भोलेनाथ इसीलिए कहा जाता है क्योंकि यह एक लौटे जल से भी खुश हो जाते हैं
लेकिन इस उपाय को करते समय आपको ध्यान रखना है कि आपको सादा जल ही महादेव पर अर्पित करना है आपको जल के अंदर रोली कुमकुम वगैरह कुछ भी नहीं मिलाना हैं जल अर्पित करते समय आपको अपनी मनोकामना महादेव के सामने बोलनी है और हाथ जोड़कर उनसे यह प्रार्थना करनी है युवा है
आपकी इच्छाओं की पूर्ति करें और आप पर अपनी कृपा बनाए रखें इसी के साथ हम महादेव पर जल अर्पित करते समय आप जलाधारी से टपकने वाला थोड़ा सा जल अपने लौटे में जरूर ले लीजिये और पहले इस जल को अपनी आँखों पर लगाएं और उसके बाद इसकी कुछ बूंदें आप पी लें आप चाहें तो इस जल को अपने घर में भी ला सकते हैं और अगर आप घर में लाकर इस जल को पूरे घर में छिड़कते हैं
तो इससे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आपके घर का शुद्धिकरण हो जाता है जलधारी काजल अपने लोटस में लेने के बाद आपने जो बेलपत्र महादेव की शिवलिंग पर अर्पित किये थे आप इन बेलपत्र को महादेव का स्मरण करते हुए वापस उठा ले अब आप को इन्ही बेलपत्र को वापस अपने घर पर लेकर आना है
घर में लाने के बाद आप इन सभी बेलपत्र पर एक लाल रंग के पेन या फिर लाल रंग के कुमकुम की मदद से इन के पत्तों के ऊपर ओम लिख दीजिए अब आपको इन बेल पत्र की एक बंधनवार या तोरण बनानी है और महादेव का इस स्मरण करते हुए आप इन्हें अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दीजिए क्योंकि गुरूजी का कहना है कि जब हम कोई भी वस्तु महादेव पर अर्पित करते हैं
चाहे वह साधारण सा जल या बेल पत्र ही क्यों ना हो उसके बाद वह साधारण नहीं रह जाती महादेव के शिवलिंग में ब्रह्मांड की सारी ऊर्जा बसी रहती है तो जो भी वस्तु महादेव पर अर्पित की जाती है वह साक्षात महादेव की ऊर्जा से भर जाती है और महादेव का आशीर्वाद बन जाती है इस उपाय को अगर आप किसी भी सोमवार वाले दिन कर लेते हैं तो आपके घर में जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा होती है वह अपने आप घर से बाहर चली जाती है
अगर आपके घर में दरिद्रता फैली हुई है गरीबी फैली हुई है या आपके घर में असफलता ने या फिर मनमुटाव लड़ाई झगड़ों ने अपने पैर पसारे हुए हैं तो नए साल में इस उपाय को करने से आपके परिवार की सारी मुसीबतें अपने आप खत्म होती चली जाएंगी और आपका घर खुशियों से भर जाएगा इस उपाय को करने के साथ गुरूजी ने एक और उपाय अपने भक्तों को बताया है गुरूजी ने कहा है कि आप महादेव पर अर्पित बेलपत्र लाने के साथ एक और वस्तु महादेव के मंदिर से ला सकते हैं और वह वस्तु है
महादेव के मंदिर की मिट्टी जी हाँ दोस्तों आपको महादेव के मंदिर में लगे हुए कोई भी पीपल या फिर बेलपत्र के पेड़ के आसपास से मिट्टी आसानी से मिल जाएगी आप इस मिट्टी को सोमवार वाले दिन उठा लीजिये और एक काले रंग के कपड़े में रखकर लाल रंग के धागे बांधकर पोटली बना लीजिये
अब आप एक तांबे के लौटे में पानी लीजिये और साथ में आटे का एक चौमुखी शुद्ध घी का दीपक बनायें इसके अलावा फूल माला बेलपत्र भोग और महादेव की पूजा आराधना की सारी सामग्री को लेकर महादेव के शिवलिंग के पास चले जाइए सबसे पहले आप महादेव को जल अर्पित कीजिए उसके बाद महादेव के सामने आटे का चौमुखी दीपक जलाये और महादेव का श्रृंगार करने के बाद आपने मिट्टी की जो पोटली बनाई थी
उस पोटली को महादेव के शिवलिंग पर रख दीजिए और अब आपको शिव चालीसा का पाठ करने के बाद शिवजी की आरती करनी है और महादेव से अपनी जो भी मनोकामना हो वह महादेव के सामने स्मरण करनी है अब आप इस पोटली को अपने घर पर ले आइये कहा जाता है कि अगर आप महादेव के मंदिर की मिट्टी अपने घर पर ले आते है तो इससे बड़ा कोई सौभाग्य कलयुग में हो ही नहीं सकता महादेव की मिट्टी साक्षात स्वर्ग लोक का द्वार मानी जाती है तो आप इस मिट्टी को लाकर अपने घर के मंदिर में रखें और सोमवार की रात