Rajgarh कलश यात्रा में लगभग पच्चीस हज़ार लोग एकत्रित हुए जिनमें बड़ी संख्या महिलाओं की थी

देश भर में लोकप्रिय युवा संत और कथाव्यास पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा मध्यप्रदेश के राजगढ़ में शुरू होने जा रही है राजगढ़ के खिलचीपुर में छब्बीस सत्ताईस और अट्ठाईस जून को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर तीन दिवसीय श्रीहनुमत कथा करेंगे हनुमत कथा के प्रारंभ होने के पूर्व खिलचीपुर में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई खिलचीपुर में आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम कई मायनों में अनूठा है


कलस यात्रा में कितनी महिलाएं थी

 सबसे पहले तो यहाँ निकाली गई कलश यात्रा ही अद्भुत और अनूठी रही कलश यात्रा में लगभग पच्चीस हज़ार लोग एकत्रित हुए जिनमें बड़ी संख्या महिलाओं की थी यह महिलाएं सिर पर कलश लेकर हाथ में नारियल लेकर कलश यात्रा में सम्मिलित हुई कलश यात्रा के माध्यम से इस बड़े आयोजन का प्रचार प्रसार तो किया गया साथ ही इसे सामाजिक समरसता के तौर पर जिले में होने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम बताया जा रहा है आयोजक अंशुल तिवारी और बागेश्वर धाम शिष्य मंडल ने बताया कि इसके पहले राजगढ़ ब्यावरा में ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं हुआ जिसमें सामाजिक समरसता के साथ इतने लोग एकत्रित हो 

Bageshwar dham Sarkar today

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहाँ छब्बीस जून को पहुँच जाएंगे और फिर अट्ठाईस जून तक दे यहाँ हनुमत कथा करेंगे हनुमत कथा के माध्यम से वे हिंदू समाज के तमाम जाति पंथों को आपस में जोड़ने का काम भी करेंगे रविवार को राजगढ़ में निकाली गई इस कलश यात्रा में हजारों महिलाएं पीले वस्त्र पहन कर निकली कलश यात्रा में कई अखाड़े शामिल रहे कई झांकियां और स्वरूप भी आकर्षण का केंद्र बने रहे वाले हैं उनके दैवीय और भव्य स्वागत के लिए उनके संस्कार के लिए हजारों बहनें पचास हज़ार से ऊपर बहने अपने अपने घरों से निकली है 

धीरेंद्र शास्त्री का अद्भुत स्वागत हुआ

महाराज जी के अभिनंदन के लिए महाराज जी के स्वागत के लिए की पूज्य गुरुदेव आपने राजगढ़ की धरा पर पधारकर हम सब को धन्य कर दिया आज पूरे राजगढ़ के घर से महिलाओं ने निकल कर स्वागत किया है और पूज्य गुरुदेव के आगमन पर राजगढ़ जिले का प्रत्येक वासी निकाल कर उनका अभिनंदन स्वागत करेगा ये भी स्वागत होगा अभूतपूर्व स्वागत होगा ये गढ़कालिका मंदिर से काली शुरू हुई थी और ये जहाँ महाराज जी के पूज्य चरण पढ़ने है यहाँ पर महाराज जी का इस कथा का समापन हुआ है 

हिंदुत्व की ध्वज पताका फहराने

यहाँ पर महाराज जी के श्रीमुख से हिंदुत्व की गंगा बहने वाली है हनुमंत कथा होने वाली है महाराज जी के मुखारबिंद से हिंदुत्व की ध्वज पताका फहराने वाली है यहाँ पर समापन हुआ है इस प्रकार है दिव्य भव्य अभूतपूर्व अविश्वसनीय स्वागत की तैयारी है हम सब के पूज्य गुरुदेव का स्वागत वंदन करना साक्षात हनुमान जी का स्वागत करना है हम सब हनुमानजी के परम भक्त श्री राम जी के दुलारे हमारे बागेश्वर धाम प्यारे उनका अभिनंदन करने के लिए आए हैं ये हमारा और राजगढ़ के लिए का मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि हमें परम पोज है 

कथा का आयोजन

बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरज जी के जी की पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन का अवसर मिला हमारे जिले में पूरे उल्लास है आस पास राजस्थान और दिल्ली में ऐसे उल्लास है जैसा कि आप सभी जानते हैं समाज की बिगड़ी हुई व्यवस्था युवाओं को समाज और धर्म से भटकी हुई स्थिती को देखते हुए बागेश्वर महाराज में भागेश्वर महाराज की कृपा से पढ़ने धीरे उनके साथ हमने बीड़ा उठाया है कि समस्त समाज की बिगड़ी व्यवस्था को सही दिशा में लाएंगे आने वाली युवा पीढ़ी को अपना धर्म और अब सनातन धर्म से चलने आ रही है अपनी व्यवस्था और समाज में अपने परिवार के साथ जो भी उनके कर्तव्य उनके लिए प्रेरित करेंगे 


इस देश को हिंदू राष्ट्र के रूप में विकसित करेंगे और सभी को हनुमान जी का भक्त बना कर भगवान राम का भक्त अपने आराध्य भगवान उनका वक्त बनाकर इस देश में फिर से रामराज्य की स्थापना करेंगे ये किस प्रकार का स्वागत करेगी नगर पास में ये चरमराती यहाँ पर आयेंगे किस प्रकार का स्वागत है मेरा जी की बहुत ही अनुपम स्वागत के बिल्कुल अनूठी अकल्पनीय स्वागत की व्यवस्था है जो हमारे समझता है दूसरी जगह नहीं होगी ऐसी प्रस्तावना 

Tag;

बागेश्वर धाम सरकार, बागेश्वर धाम सरकार लाइव, बागेश्वर धाम सरकार भजन, बागेश्वर धाम सरकार कहां पर है, बागेश्वर धाम सरकार की कथा, बागेश्वर धाम सरकार भूत प्रेत, बागेश्वर धाम सरकार के भजन, बागेश्वर धाम सरकार कथा, बागेश्वर धाम सरकार चैनल, बागेश्वर धाम सरकार दिव्य दरबार, बागेश्वर जी की शादी, बागेश्वर धाम की कथा हनुमान जी की शादी, बागेश्वर महाराज जी की शादी, बागेश्वर गुरु जी की शादी, बागेश्वर धाम जी की शादी, बागेश्वर गुरु जी की शादी किसके साथ होगी, बागेश्वर धाम गुरु जी की शादी, बागेश्वर धाम महाराज जी की शादी, बागेश्वर धाम बाबा जी की शादी, बागेश्वर धाम पंडित जी की शादी,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने