बड़वानी में दिखा बागेश्वर सरकार का जलवा

बड़वानी में दिखा बागेश्वर सरकार का जलवा, अज्ञातवास से वापस लौटकर Dheerendra krushna shastri की पहली कथा

क्या बनेगा विश्व रिकॉर्ड 

आओगी उतनी अर्जी स्वीकार की जाएगी दरबार लगेगा बड़वानी में सजा दी के दरबार बागेश्वर सरकार ने कर दिया लाइव वीडियो में ऐलान, दिखेगा शक्ति प्रदर्शन पटेल जैसे स्थानीय निवेदन से बालाजी की कृपा से एक बार फिर बड़वानी में बनेगा विश्व रिकॉर्ड बागेश्वर सरकार रचेंगे इतिहास भक्तों से की दरबार में पहुंचने की अभी आप सुनी बातों से कहना है कि साहब तैयारी देखिए किस तरह से बड़वानी में बागेश्वर सरकार के दीवानों ने किया भगवा झंडा बुलंद बागेश्वर सरकार की एक झलक के लिए कैसे पागल हो रहे हैं 


भागते देखे पब्लिक पर न्यूस के स्पेशल रिपोर्ट देखो देखो देखो अरे भाइयों ज़रा इधर तो देखो, बागेश्वर सरकार के पागल दीवारों के फौज तो देखो सनातन के रंग में कैसे डूबे हैं भक्त ज़रा ये भी देखो भगवान की कथा सुनने के लिए कैसे लोगों में जुनून है ज़रा ये भी देखिये सभी भक्तों की जुबां पर केवल बागेश्वर सरकार का ही नाम है लोगों को अज्ञातवास से वापस लौटे अपने चहेते बागेश्वर सरकार के दर्शन जो करने है 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अज्ञातवास से क्या होगा

लोगों की किसी के लिए ऐसी दीवानगी अक्सर दिखाई नहीं देती, लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्र की बात ही अलग है लोगों के मन में एक ही लालसा है की बस एक बार बागेश्वर सरकार का दर्शन करना है बड़वानी में बागेश्वर सरकार की कथा में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ रही है ऐसा भयंकर जनसैलाब और ऐसी भव्य कथा आसानी के साथ हर कहीं दिखाई नहीं देती ऐसा लग रहा है की जैसे बड़वानी में सनातन के दीवाने मौन के साथ अपनी सनातनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हो बाबा का अज्ञातवास से वापस लौटने के बाद सिर्फ बाबा ही नहीं बल्कि भक्तों में भी उमंग और ऊर्जा का नया संचार दिखाई दे रहा है 


ऐसा लग रहा है की अब बाबा के साथ भक्तों ने भी देश को जल्दी से जल्दी हिंदू राष्ट्र बनाने की सौगंध उठा ली है तो चलिए अब आपको बताते हैं कि क्या कुछ माहौल है बड़वानी में कैसे बाबा के पागलो में मध्य प्रदेश का मौसम ही बदल डाला और सनातन विरोधियो को अपने गिरेबां में झांककर सोचने के लिए मजबूर कर दिया जैसा की आप सबको पता है कि बागेश्वर सरकार ने अज्ञातवास से वापस आने के बाद अपने अलग ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं यूं तो बाबा पहले ही एकदम धुआंधार कट्टर थे, लेकिन अब बाबा ने अपना नया स्वरूप दिखा दिया और पहले बड़वानी की कथा के बारे में जहाँ किसी को कोई भनक नहीं दी वहीं वापस लौटने के बाद अचानक से दो दिवसीय कथा के आयोजन का ऐलान कर सभी को चौंका दिया लोग मजबूर हो गए ये सोचने के लिए की आखिर कार अचानक से सरकार बड़वानी में कथा का आयोजन क्यों कर रहे हैं 


हालांकि सनातनियों के लिए ही तो ये खुशी का विषय था लेकिन विरोधियो की तो टेंशन बढ़ गई ना एक तो बाबा के बदले तेवर ऊपर से अचानक बड़वानी में कथा का आयोजन मामला गंभीर है साहब और बागेश्वर सरकार ने खुद ही वीडियो जारी कर इस बात का ऐलान भी किया है कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री प्रेम पटेल सिंह कथा का आयोजन करा रहे हैं और यहाँ बालाजी महाराज के आशीर्वाद से ज्यादा से ज्यादा स्वीकार की जाएगी सामूहिक बागेश्वर बाला जी की कृपा सी जीन की इच्छा होगी उतनी अर्जी स्वीकार की जाएगी दरबार लगेगा जो बड़ी ही प्रसन्नता का विषय हमारे बड़े ही प्रिय भाग्य के एक सहज, सरल पुष् आ चुकी राजपीठ में वो मंत्री पद पर पदस्थ हैं

 श्री प्रेम सिंह पटेल विशेष अन्य निवेदन से बालाजी की सब के पास से ये आयोजन रहा देखो ना आप ने किस तरह से बाबा ने लोगों को सीधे सीधे बोल दिया की कथा का आयोजन होने वाला है इतना ही नहीं बाबा ने तो ये भी अपील की है की ज्यादा से ज्यादा पागल दरबार में पहुँचकर अपनी हाजिरी लगाएंगे आप सुनी पागलो से कहना है कि साहब करके बड़वानी पहुँचो सारी कोई दिन के लिए बड़वानी आ रही है मॉडल अब बाबा के तेवर देखकर इतना तो आपको समझ में आ ही गया होगा कि देवेंद्र शास्त्री अज्ञातवास से लौटकर एक अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं


 बाबा के तेवर पहले से भी ज्यादा हो गए हैं अब तो इस बात का अंदाजा भी लग रहा है कि अब जल्द ही देश हिंदू राष्ट्र बनेगा ही, लेकिन बाबा की कथा में भी भयंकर जनसैलाब उमड़ने वाला है इसीलिए न्यूस की कथा का आयोजन करा रहे हैं सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल से कहना चाहेगी कि कथा के लिए और ज्यादा जगह का इंतजाम करा लीजिये कही जगह छोटी ना पड़ जाए क्योंकि हिंदू अब जाग रहा है और हिंदुत्व के रास्ते में पत्थर बिछाने वाला भी धर्मी अपनी जान बचाकर भाग रहा है तो आपको क्या लगता है 

क्या बाबा के पागलों के लिए बड़वानी में जगह कम पड़ने वाली है और क्या बाबा के तेवरों से विरोधियो की हालत पतली होने वाली है आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें साथ ही हमारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें ताकि आप भी सनातन हिंदू राष्ट्र की तैयारी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें

Tag;

bageshwar dham sarkar,bageshwar dham,bageshwar dham sarkar live,bageshwar dham sarkar darbar,bageshwar dham live,bageshwar dham dekho,bageshwar dham ki katha,bageshwar dham divya darbar,bageshwar dham divya darbar मध्य प्रदेश,begeshwar dham sarkar live katha,baba bageshwar dham,bageshwar dham sarkar ka darbar live,shri bageshwar dham sarkar,bageshwar dham sarkar ki katha,bageshwar dham sarkar dham par kab rahenge,bageshwar dham katha,bageshwar dham status
Barwani news, Barwani news today, Barwani pahunche Bageswar Dham, Dheerendra shastri kaha hai,

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने