ट्रक ड्राइवर्स ने अब बड़ा फैसला ले लिया है

ट्रक ड्राइवर्स ने अब बड़ा फैसला ले लिया है

ट्रक ड्राइवर्स ने अब बड़ा फैसला ले लिया है


नए हिट ऐंड रन कानून को लेकर ट्रक ड्राइवर्स ने अब बड़ा फैसला ले लिया है जो उनकी पिछले दो दिन से हड़ताल जारी थी 
अब उसको आगे स्थगित कर दिया गया है एक तरह से उस हड़ताल को अब कैंसिल कर दिया गया है इसका पूरा असर पूरे देश में देखा जा रहा है इससे काफी चीजें प्रभावित हुई थी समय पर चीजें नहीं मिल पा रही थी
 ट्रांसपोर्टर स्क इस हड़ताल का असर लगभग सभी राज्यों में देखने को मिल रहा था 
लेकिन अब दो दिनों से जारी ट्रक ड्राइवर का विरोध प्रदर्शन जल्द ही खत्म हो सकता है केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के साथ में बैठक के बाद मैं ड्राइवर से हड़ताल वापस लेने की अपील की है सरकार ने कहा है कि फिलहाल यह लागू अभी नहीं होगा गृह मंत्रालय ने मीटिंग के बाद कहा कि कानून अभी लागू नहीं हुआ है

ऐसे में ड्राइवर की चिंताओं को लेकर सरकार खुले मन से चर्चा के लिए तैयार हैं गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता की धारा एक सौ छे दो में दस साल की सजा और जुर्माने के प्रावधान के बारे में वाहन चालकों की चिंता का संज्ञान लिया है भल्ला ने ये भी कहा है कि अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की है सरकार बताना चाहती है 

कि यह प्रावधान अभी लागू नहीं हुए है हम बताना चाहते हैं कि इस धारा को लागू करने से पहले ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट से विचार विमर्श किया जाएगा हम सभी वाहन चालकों से अपील करते हैं 
कि आप अपने काम पर लौट आए वहीं अखिल भारतीय परिवार कांग्रेस के चेयरमैन बाल मलकीत सिंह ने कहा है कि ड्राइवर आपकी चिंता है हमारी चिंता है हमने अट्ठाईस दिसंबर को ही प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह को नुकसान को लेकर लेटर लिखा था लेकिन अक्सर देखा जाता है
 
सरकार सही समय पर संज्ञान नहीं लेती आपको बताते हुए खुशी है कि दस साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान वाला कानून अभी लागू नहीं हुआ है और हम आश्वासन देते है की आगे भी एक कानून लागू नहीं होने देंगे बाइ जानकारी के अनुसार राजस्थान मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब में पेट्रोल पंप पर भी भारी भीड़ देखने को मिली थी 

ईंधन खत्म हो गया था इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला कुल्लू मनाली बिलासपुर हमीरपुर सहित कई जगह पर ईंधन की कमी हुई थी जिसकी वजह से काफी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा था हिट ऐंड रन कानून की वजह से ये पूरा मामला हुआ और ड्राइवर्स हड़ताल पर गए जिसके अंदर दस साल जेल की सजा और सात लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है

ड्राइवर ने क्या कहा हिट एंड रन के बारे में !

 पहले भी हम कहते आ रहे हैं मीडिया के माध्यम से भी कहते आए हैं यह पहला आंदोलन था जो स्पॉन्टेनियस रिऐक्शन थी जो स्पॉन्टेनियस रिऐक्शन थी इस तरह का जो भी आंदोलन होता है वो देश के लिए बहुत खतरा पैदा करता है और ऑफिशियली हम परिवार का सदस्य है ये कानून का विरोध करते थे उनके साथ में खड़े थे 

Man Tags;

chakka jam
chakka jam news
chakka jam news today
farmers chakka jam
news today
chakka jam today
latest news
chakka jam latest news
hindi news
chakka jam 6 feb
news,today news
live news today
coverage on chakka jam
hit and run law news
today hindi news
chakka jam today news
kisan chakka jam
chakka jam in india
chakka jam in delhi
latest news in hindi
kisan chakka jam news
chakka jam up news
chakka jam delhi today
chakka jam delhi
truck driver
truck driver protest
bus driver protest
truck driver protest on hit and run law
truck driver strike
truck driver protest on hit and run law news
lathi charge on truck driver
bus driver protest in chhattisgarh
hit and run law drivers protest
bus driver strike
drivers protest
police lathi charge on truck driver
hit and run law drivers protest live
drivers protest mp
drivers protest in gwalior
bus driver protest in mp
bus driver protest in cg

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने